Best New Emotional Sad Shayari in Hindi Broken Heart Status 2023 » Friends You Will Read In Today’s Post. Today’s Post Is Related By Sad Shayari. You, Will, Get Broken Heart Status Shayari to the short Sad Shayari status in Hindi, Images Etc. And Much More.
Friends Today Post Is the Best emotional sad Shayari about life. In This Post, You Will Read an Incredible And Big Post. I Hope You Will Read This Post-Will Enjoyed It. And I Hope You Will Share This Post with Your Friends. all Poetry Life
Sad Shayari
Sad Shayari is a type of poetry or verse that expresses feelings of sadness, heartbreak, or sorrow. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express emotions related to lost love, breakups, betrayal, and other painful experiences.
Sad Shayari typically uses poignant and emotive language to convey the depth of the poet’s feelings. It can be written in a variety of forms, including couplets (shayar), quatrains (rubai), or longer poems (ghazal).
मिल जाए मुझे चाहे बिछड़ने के लिएवो आये दिल तोड़ने के लिए कहता हैना जाने उसकी शकल-ओ-सूरत कैसी होगीना जाने वो किसी से इश्क़ कैसे करता है
इन निगाहों ने देखे जाने कितने चेहरेकोई उसके जैसा नहीं ये दिल कहता हैख़िलाफ़ हुए मेरे अपने मेरी सोच परशायद साफ़ नीयत का हश्र यही होता है
मज़ा नहीं है अब अकेले रहने मेंमुझे भी किसी के अब दिल में रहना हैघूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लियाजाने वो एक शख्स कहाँ रहता है
वो कौन है जिसके बिना मुझे चैन नहीं मिलतावो कौन है जो मुझमे घर करके बैठा हैघूम लिया गलियां, मंदिर मस्जिद घूम लियाजाने वो एक शख्स कहाँ रहता है
“Tute Dil Ko Rone Ki Jagah Nhi Mili,IskeDard Ki Kahi Koi Dawa Nhi Mili,Sab KoMili Thi Apni Sachi Mohabbat TokyoMeri Hi Mohabbat Ki Mujhe Wafa Nhi Mili.”
कभी वो कहीं मिले तो कहना उससेएक पागल है जो तेरे लिए शेर लिखते रहता हैउसे फूलों में भी खुशबु तेरी ही आती हैउसे पत्थर में भी तेरा ही अक्स दिखता है
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर सेख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैंशरारतों के बाद वाला सफर है येजहाँ गलतियां भी संगीन होती है
जिस्म इंसानी और खुशबु फूलों कीनज़रें गुलाब देखने की शौक़ीन होती हैमर गए जो हम अब आशिक़ कहलायेंगेसबके नसीब में कहाँ ज़मीन होती है
कभी कभी खुद पर ही इलज़ाम लगाए हैंकभी ज़माने भर में तौहीन होती हैयूँ तो अब क़िस्मत में अँधेरे ही रहेकोई सवेरा लाएगा तस्कीन होती है
गुज़र रहे हैं उम्र के उस पहर सेख्वाहिशें जहाँ ज़रा रंगीन होती हैंशरारतों के बाद वाला सफर है येजहाँ गलतियां भी संगीन होती है
Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari Hindi has a long history in South Asian literature and is still popular today in various forms of media, including books, social media, and music. Many people find solace and comfort in reading or listening to Sad Shayari as it allows them to express their own feelings of sadness and sorrow.
यादों को बैसाखी बनाकर रखेंगेऔर तुम ख्वाबों में आकर सताओगेकोशिश करना कि अब उसके ही रहोएक ही बहाना कब तक बनाओगे
मेरे इश्क पर मुझे इतना यकीन हैमुझे याद करके तुम आंसु बहाओगेलोग पूछेंगे कि तुम्हारा मर्ज क्या हैतुम मेरी तरफ नजर घुमाओगे
क्या तुम्हारा है कोईऐसी तो कोई बात नहींतो फिर खुद के साथी हो तुमऐसी तो कोई बात नहीं
गम दिए हैं लोगो ने क्याऐसी तो कोई बात नहींफिर गम ही हयात है क्याऐसी तो कोई बात नहीं
उस खुदा का हाथ है सर पेबेशक मेरे साथ है वोफिर खुदा से रूठे हो क्योंऐसी तो कोई बात नहीं
उसने रिश्ता निभाया गैरों की तरहहमने उस गैर को अपना समझावार किया उसने दिल पे कई हज़ारहमने उसका हर सितम अपना समझा
अब गया है वो एक ठंडे शहर मेंउसकी छाओं को भी हमने धुप समझाकिसी का होकर वो खुश बहुत हैवो खुश तो हमने खुदको खुश समझा
मेरे हाथ तो बस कांटे लगते थेवो चुन के मेरे लिए गुलाब लाया करती थीमैं अक्सर टूट कर बिखर जाता थावो हमेशा मुझे संभाला करती थी
मैं अपनी गज़लों में उलझा रहता थावो नए हर्फ मेरे लिए लाया करती थीमैं गैरों की लिखता रहता था औरवो मेरी तारीफ मुझे सुनाया करती थी
बिछड़ना भी था हमारी किस्मत में लिखाऐसी बातों पर मुझे चुप कराया करती थीजैसे ही आंखे छलकती थी मेरीवो झट से मुस्कान लाया करती थी
और फिर एक दिन मेरी रूह ने जिस्म छोड़ दियाइतनी दूरी से भी वो मोहब्बत निभाया करती थीअब जगह बदल गई थी हमारे मिलने कीअब वो मुझसे मिलने कब्र पर आया करती थी
Sad Love Shayari
Sad Love Shayari is a form of poetry or verse that expresses feelings of sadness, heartbreak, or sorrow related to love. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express emotions related to lost love, breakups, unrequited love, and other painful experiences in love relationships.
“उतरा था चाँद हमारे आँगन में भी,पर वो सितारों को गबारा नही था,हम तो सितारों से भी बगाबत कर लेते,पर वो चाँद ही हमारा नही था।”
“Mujhe Chhodkar Wo Khush Hai,To Shikayat Kaisi.Ab Mai Unhe Khush Bhi Na Dekhu,To Mohabbat Kaisi”
हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने.
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया,कितनी आसानी से बेवफाई का नाम मजबूरी हो गया…
मेरे ख्यालो में सिर्फ तुम हो तुम्हें कैसे भुला दूँ,इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम, तुम्हें कैसे निकाल दूँ.
ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,फिर से एक और शाम ढलने लगी है,उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,अब तो ये ज़िद भी हद से गुज़रने लगी है.
किसी की चाहत पर हमें अब एतवार न रहा,अब किसी भी ख़ुशी का हमें एहसास न रहा,इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा.
मैंने खुदा से पूछा वो क्यों छोड़ गया मुझे,उसकी क्या मजबूरी थी,खुदा ने कहा न कसूर तेरा था न गलती उसकी थी,मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी.
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये,मुझे मेरा हँसता खेलता दिल वापस कर दो.
दिल से कब निकलता है कोई दिल में बस जाने के बाद,दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद,जो पास होता है उसकी कभी कदर नही होती है,कदर होती है अक्सर दूर जाने के बाद.
यादों में तेरी आहे भरता है कोई,हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई.
अब शिकवा करें भी तो करें किससे,क्योंकि ये दर्द भी मेरा है, और दर्द देने वाला भी मेरा है.
अब मेरा कोई दिल दुखाना चाहे,तो वो बस मेरे सामने तेरा नाम ले देता है.
तू तो हँस हँसकर जी रही है,जुदा होकर भी कैसे जी पाया होगा वो,जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं.
ज़ख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,लेकिन क़म्बख्त ने जब भी वार किया सीधा दिल पर ही किया.
बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,कैसे कहूँ कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं.
Emotional Sad Shayari
Emotional Sad Shayari is a form of poetry or verse that expresses intense emotions of sadness, heartbreak, or sorrow. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express a range of emotions related to various painful experiences, including loss, grief, loneliness, and depression.
खामोशी की तह में छुपा लीजिये उलझनें,क्योंकि शोर कभी मुश्किलें आसान नहीं करती !
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे,हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे !
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है,यह दर्द पहले था अब इबादत सी है !
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया !
नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर,न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर !
तेरी याद आई है आंखे भर गई,गमों की शाम यूं ही गुजर गई !
जब हम किसी को दिल से याद कर रहे होते हैं,तो उसकी फोटो जूम करके देख लेते है ।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की,अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया !
कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,संभल जा ऐ दिल,तुझे बस रोने का बहाना चाहिए !
छोड़ दिया बेवज़ह सबको परेशां करना,जब कोई अपना ही नहीं समझता,तो उसे अपनी याद क्यों दिलाना !
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
वो मुझे हमेशा याद करती होगी,ये बात मैं भूल नहीं पाता हूँ !
Status Hindi Sad
“Status Hindi Sad” refers to a type of sad and emotional status update or message that people post on social media platforms, especially WhatsApp, in the Hindi language. These status updates often express feelings of sadness, heartbreak, loneliness, or sorrow and may be accompanied by Sad Shayari, quotes, or other forms of emotional expressions.
किसी को फूलों में ना बसाओ,फूलों में सिर्फ सपने बसते है,अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते,उम्मीद ना होती तो हम सपने नहीं सजाते,इतबार है हमें आपके प्यार पे,भरोसा ना होता तो प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते.
हम गए उनकी गली में,तो वो फूल बरसाने लगे,जब देखा उनकी मम्मी ने तो,साथ में गुलाब भी आने लगे.
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते,हम आपसे खफा हो नहीं सकते,आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ,मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली !गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,क्याब पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना, यहाँ कागज भी जरा सीदेर में अखबार बन जाता है।
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोईकहकशाँ नहीं है।
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में,इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं,अगर याद करना फितरत है आपकी,तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
Breakup Shayari
Breakup Shayari is a form of poetry or verse that expresses emotions related to the end of a romantic relationship. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express feelings of heartbreak, pain, and sorrow related to a breakup.
एक रोज मौत भी तेरे दर पर रोएगीऐ मोहब्बत तूने इतनीबेरहमी से मारा है हमको..!!
तमन्ना रहेगी हमेशा कि हम एक ना हो सकेऔर सुकून है कि मुलाकाते सुकून भरी थी..!!
पहले वो हजार वादे करते थे मुझे पाने के लिएऔर आज सिर्फ एक बहाना ढूंढते हैंमुझसे दूर जाने के लिए..!!
अब किसी से ना कोई मतलब है ना अपेक्षाबस सब को हंसाकर जीता हूंकिसी को फंसाकर नहीं..!!
उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक सेकि भूलाने के दिन आ गए..!!
खुदा ने उस इंसान को मुझसे क्यों मिलवायाजिसका हमसफ़र बनना तोमेरी तकदीर में लिखा ही नहीं था..!!
मेरी जिंदगी में रोज इतने नाटक होते हैंदेखोगे तो स्टार प्लस देखना भूल जाओगे..!!
उलझी उलझी जिंदगी उलझे उलझे हम हो गएदर्द तो बहुत है जिंदगी मेंलेकिन अब दर्द को सहने के हौसले बुलंद हो गए..!!
छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊंइस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं..!!
मै ना मुड़के कभी देखूंगा उसे आज खुद सेये वादा कर लियाजा ज़ी ले अपनी ज़िन्दगी मैंने तुझे खुद सेजुदा कर दिया..!!
तेरी जिंदगी हमेशा गुलजार रहे मेरी खुशी तेरे बाद हैजा जी ले अपनी जिंदगी आज से तू आजाद है..!!
दिल दुखाया था हमने भी बहुत लोगों कातेरे खातिर तुझसे दूरी शायदउनकी बद्दुआओं का असर है..!!
हमेशा उसे मनाना चाहाउसके साथ प्यार जताना चाहा और एक वह हैजिसने हमें सिर्फ रुलाना चाहा..!!
मिट्टी में लिखें कुछ अल्फाजपानी से ही मिट जाते हैंवैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियां मिटा दी हैएक शख्स ने..!!
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभीपूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी..!!
उसे अपने पापा की इज्जत रखना जरूरी थीऔर मुझे उसे भूल पानासबसे बड़ी मजबूरी थी..!!
माना कि तुम कभी हमारे नहीं हो सकतेपर तुम्हें खोने का जिक्र आज भी नहीं करते..!!
बहुत खुश रहने लगे थे हमएक शख्स के मिल जाने सेरोज बातें होती थीआज वह अभी मैं पराया कर दिया..!!
ऊपर वाले की दुआ से वह सब मिलाजिसकी तमन्ना रखते थेशिवाय उसके जिसके लिए दुआ मांगा करते थे..!!
Heart Touching Shayari
Heart Touching Shayari is a form of poetry or verse that evokes deep emotions and feelings in the reader or listener. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express intense emotions related to love, loss, grief, and other emotional experiences.
बड़ी बेकार है मेरी जिंदगी, एक सवाल है मेरी जिंदगीबेवजह शोर करती है, एक रबाब है मेरी जिंदगी
ना दुनिया की है खबर, ना मेरी ये सुनती हैबेवजह बहकता रहता हूं, एक शराब है मेरी जिंदगी
हर क़तरा जाम का शौक से पिया गयाहर शौक पूरा किया इन हाथों सेफिर उसकी कही बातें भी आती है यादआने दो क्या ही होता है बातों से
बेबस पंछी आज अब्र का राजा हैअब तो उसको डर नहीं हवाओं सेआने वाले जो थे सारे अपने थेकोई गिला नहीं है जाने वालों से
ना खुशियों की कद्र है, ना राहत से दोस्ती हैमेरा सुकून ओढ़े रहती है, एक हिजाब है मेरी जिंदगी
हर शब्द झूठा है, हर ख्याल बेबस हैशायरों की फेंकी हुई, एक किताब है मेरी जिंदगी
जो मुझसे ही अनजान है, बस ज़रा सी जान हैजो कभी सच हो ना सके, एक ख्वाब है मेरी जिंदगी
Bewafa Sad Shayari
Bewafa Sad Shayari is a form of poetry or verse that expresses feelings of sadness and betrayal related to a lover or a close person who has been unfaithful or disloyal. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express emotions related to the pain of being betrayed or deceived in a relationship.
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,दिल तोड़ कर ही जाता है !
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,सबक तो मिल गया !
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
बेवफा तो वो खुद हैं,पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !
हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
किसी से इतनी उम्मीद न करें किआशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,बेवफाई मेहबूब से मिलती है,और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
Zindagi Sad Shayari
Zindagi Sad Shayari is a form of poetry or verse that expresses feelings of sadness and melancholy related to life experiences. It is a popular genre of poetry in Urdu and Hindi literature and is often used to express emotions related to the struggles, hardships, and disappointments that people face in their lives.
कहाँ से आये थे मेरे दिल में तुमअब गैर लग रहे हो जाओ नाढूंढ लो कोई नया बहाना तुमबदल गया हूँ मैं भी अब जाओ ना
गिर रहे हो अपनी ही नज़रों से तुमकुछ तो करो शर्म जाओ नाआँखें भीगी लग रही है क्या हुआतुम भी मुझसे लग रहे हो जाओ ना
भर गए जो थे पुराने ज़ख्म अबफिर नए बना रहे हो जाओ नापास कब्र के ही बैठे रहोगे क्याबुला रही है ज़िन्दगी जाओ ना
वही रंजिशें वही हसरतें,न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,न गुज़र सकी न खत्म हुई।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी हैआज इस ज़माने में,वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,पूरी किताब है।
नज़रों से दूर सही दिल के बहुत पास है तू,बिखरी हुई इस ज़िन्दगी में मेरे जीने की आस है तू।
कभी ये फिक्र, कभी वो मुसीबत,जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।
समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है।
देखा है मैंने ज़िन्दगी को इतने करीब से,चेहरे तमाम लगने लगे है अजीब से।
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है।
डरते है आग से कही जल न जाये,डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये,लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे,कहीं आप हमें भूल न जाये।
जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला।
मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई।
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,जिंदगी लम्बी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए।
Sad Shayari Status
Sad Shayari Status refers to a type of status update or message that people post on social media platforms, especially WhatsApp, to express their feelings of sadness, heartbreak, loneliness, or sorrow through Sad Shayari in the Hindi language.
उठता धुआं है पैरों के नीचेख्वाबों को अपनी मेहनत से सींचेलगता नहीं डर गिरने से हमकोहाथों में ताकत और खुद रब है पीछे
यूं तो जिंदगी में आवाज़ देने वाले,ढेरों मिल जाते है,लेकिन हम ठहरते वहीं है,जहाँ अपनेपन का एहसास होता है।
आगे ही बढ़ना है अबमुड़ना ना रुकना है अबशीशे से लेके इरादेपत्थर से लड़ना है अब
अंगारे आँखों में हैगर्माहट साँसों में हैनिगाहें हैं रुकी लक्ष परज़िक्र मंज़िल का बातों में है
जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी,मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती।
मौका है अब हाँ जीतेंगे हम हाँलहरेगा अब तिरंगा आसमान मेंगहरे इरादे हाँ खुद से हैं वादे हाँछाएंगे हम अब छाएंगे जहान में
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,इंसान खामोश है,और ऑनलाइन कितना शोर है।
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता,तो धोखा उस शख्स से मैं यूँ न खाया होता,रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं,ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता।
Alone Sad Shayari
Alone Sad Shayari is a form of poetry or verse that expresses feelings of sadness and loneliness related to being alone. It is a popular genre of Shayari Hindi literature and is often used to express emotions related to the pain and emptiness of being by oneself.
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,हम न सोए रात थक कर सो गई।
इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछकल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
Dekh Kar Chehra Palat Dete Hain Ab Woh Aayina,Mausam-e-Furqat Unhein Soorat Koi Bhaati Nahi.
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
Kya Karenge Mehfilon Mein Hum Bata,Mera Dil Rehta Hai Kafilon Mein Akela.
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
Tanhai Rahi Saath Ta-Zindagi Mere,Shikwa Nahi Ke Koi Saath Na Raha.
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे लिए।
मेरी तन्हाइयां करती हैं जिन्हें याद सदा,उन को भी मेरी ज़रुरत हो ज़रूरी तो नहीं।
Dard Sad Shayari
Dard Sad Shayari is a form of poetry or verse that expresses feelings of pain and suffering related to an emotional or physical experience. It is a popular genre of Shayari Hindi literature and is often used to express emotions related to the agony, anguish, and grief that people feel in their lives.
तुझे किया कभार के तेरी यादों ने मुझे किस तरह सतायाकभी अकेले में हँसा दिया तो कभी अकेले में रोल दिया
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का,ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा ही बना दिया।
Ye Sach Hai Ki Hum Mohabbat Se Darte Hain,Kyun Ki Ye Pyar Dil Ko Bahut Tadpata Hai,Aankh Mein Aansoo To Hum Chhupa Sakte Hain,Dard-e-Dil Duniya Ko Pata Chal Jata Hai.
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी।
मुस्कुराने से भी होता है दर्द-ए-दिल बयां,किसी को रोने की आदत हो ये जरूरी तो नहीं।
लफ्ज़-ए-तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है,जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने।
उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंसिफ,हमें यकीन था हमारा क़सूर निकलेगा।
बेताब हम भी थे दर्द जुदाई की कसमरोता वो भी होगा नज़रें चुरा चुरा कर
तड़प रही है हर एक तमन्ना न तुमसे मिलते न ऐसा होताभुजी भुजी सी है दिल कीदुनिया न तुम से मिलते न ऐसा होता
रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी याद मेरीरहे जाओ गए जब तनहा तो काम आएंगे हम
हो जा मेरा के इतनी मोहब्बत दुनंगा तुझे केलोग भी हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने को
तड़पता देख कर तरस तुम जाओ गएहुए तुम अगले बरस तुम भी जाओ गए
ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बातज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की
बैठे है रहगुज़र पर दिल का दिया जलाये,शायद वो दर्द जाने, शायद वो लौट आये।
मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया?कहने को ज़िन्दगी थी बहुत मुख्तसर मगर,कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया।